: सड़क किनारे खड़ी टेम्पो पीछे लुढ़की, बाल-बाल बचे लोग
चोर घटना को अंजाम देने में रहे नाकाम
हालांकि दुकान में किसी तरह की चोरी नहीं हो पाई है. अश्फाक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. संचालक अश्फाक ने बताया कि वह जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर को उठाने का प्रयास किया गया है. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने से पता चला की चोर दो की संख्या में थे. लगभग सुबह के 2.30 बजे दो की संख्या में चोर दुकान में चोरी करने पहुंचे थे. चोर घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-dependents-of-two-deceased-are-sitting-on-dharna-in-front-of-forest-department-office-for-compensation/">चाकुलिया: मुआवजा के लिए वन विभाग कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे हैं दो मृतक के आश्रित [wpse_comments_template]